मंदसौर के बाद बड़वानी में भाजपा नेता की हत्या को लेकर सियासत तेज, आमने सामने हुई बीजेपी-कांग्रेस

MP Politics

भोपाल। मंदसौर के बाद बड़वानी में बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है। भाजपा द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे है। वही कांग्रेस पलटवार करने से पीछे नही हट रही है। अब मनोज ठाकरे की हत्या को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा नेता की हत्या में बीजेपी के लोगों का ही हाथ बताया है। वही शर्मा के बयान पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा है कि जांच से पहले सरकार के मंत्री ऐसे बयान दे रहे है। मामले की जांच से पहले ऐसे बयान देना गलत है। इन्हें सरकार से हटाया जाए।

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान बड़वानी में हुई भाजपा नेता की हत्या पर पीसी शर्मा ने कहा है कि मंदसौर जैसे बड़वानी में भी बीजेपी के लोगों का ही हत्या में हाथ होगा। वही उनके इस बयान पर सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि बदले की भावना से यह सरकार काम कर रही है। डेढ़ महीने में प्रदेश के हालात बिगड़ गए है। मुख्यमंत्री विदेश घूम रहे है । बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि बिना जांच के सरकार के मंत्री ऐसे बयान दे रहे है। मामले की जांच से पहले ऐसे बयान देना गलत है। इन्हें सरकार से हटाया जाए। जैसे बंगाल में ममता बनर्जी अपने विरोधियों के खिलाफ सरकार चला रही है यही हाल मध्य प्रदेश में है। मैं मंत्री पी सी शर्मा की बात का खंडन करता हूं। गैर जिम्मेदाराना बयान देकर कांग्रेस के नौसिखिए मंत्री अनर्गल बाते कर रहे है। मेरी अपील है कि कांग्रेसियों से की प्रदेश की व्यवस्था को डिरेल न करे|


About Author
Avatar

Mp Breaking News