कुसमरिया के फैसले को गौर ने बताया सही, इधर..कमलनाथ के मंत्री ने की मुलाकात

babulal-gaur-told-the-decision-of-Kusmaria-is-right-minister-meeting-with-ex-cm

भोपाल। बीजेपी से बागी हुए वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमारिया के कांग्रेस में शामिल होते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। जहां शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रही कुसुम मेहदेले ने इसका विरोध किया है वही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने इसका समर्थन किया है। उन्होंने कुसमारिया के फैसले को सही बताया है और अपनी ही पार्टी पर बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार करने को लेकर फिर सवाल खड़े किए है । गौर ने कुसमारिया के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को सही कदम बताया है। गौर ने कहा कि जिस हालात में कुसमारिया ने कांग्रेस ज्वाइन की है, वह सही समय पर सही फैसला है। इधर कमलनाथ सरकार के एक और मंत्री हर्ष यादव गौर से मुलाकात करने पहुंचे । 

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान गौर से जब कुसमारिया के कांग्रेस में जाने के फैसले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि कुसमरिया ने बहुत अच्छा किया।साथ ही भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने कुसमरिया का सम्मान नही किया। कुसमारिया बीजेपी में दुखी थे । कुसमरिया अपनी काबिलियत से 3 बार विधायक और 5 बार के सांसद बने थे, बावजूद इसके पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया। वही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर गौर ने कहा कि लोकसभा का पता नही, लेकिन मैं फिलहाल तो गंगा की डुबकी लगा कर आया हूँ। दूसरी तरफ भाजपा की वरिष्ठ नेता कुसुम मेहदेले ने कुसमारिया के फैसले को गलत बताया है। मेहदेले का कहना है कि पार्टी ने कुसमारिया को बहुत कुछ दिया, उन्हें ऐसा नही करना चाहिए था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News