MP के दो लाख से अधिक आदिवासी होंगे जंगल से बेदखल, जयस करेगा आंदोलन

Bhopal--2-26-Lakh-tribal-families-to-face-eviction

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से मध्य प्रदेश के लाखों आदिवासियों को जंगल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए 16 राज्यों के करीब 11 लाख से अधिक आदिवासियों को जंगल से जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने यूपीए सरकार के समय पास किए वन संरक्षण अधिनियम (2006) को चुनौती दी थी। इस फैसले से एमपी के करीब 2 लाख 26 हजार आदिवासी जंगल की जमीन से बेदखल हो जाएंगे। 

दरअसल, राज्य के 6,17,090 आदिवासी परिवारों ने मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम (एफआरए), 2006 के तहत विभिन्न श्रेणियों के तहत दावे किए थे। राज्य ने 2,53,742 दावों को खारिज कर दिया, जो विभिन्न श्रेणियों के तहत 59% के आसपास आता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News