मध्यप्रदेश के भोपाल के ईटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक आलमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है, दुनियाभर में मुस्लिम समाज के बड़े आयोजनों में से एक आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस साल भी 10 लाख से ज्यादा लोग दुनियाभर से शामिल होने भोपाल पहुंचेगे, आयोजन को लेकर पुलिस की एक हाईलेवल मीटिंग पुलिस कमिश्नर आफिस भोपाल में आयोजित हुई।






