MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 : 04 हजार पुलिसकर्मी संभालेगे व्यवस्था, ड्रोन से रखी जाएगी नजर, दुनियाभर से 10 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

Written by:Sushma Bhardwaj
अधिकारियों ने इज्तिमा स्थल की सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक रूट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक डायवर्जन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
आलमी तब्लीगी इज्तिमा 2025 : 04 हजार पुलिसकर्मी संभालेगे व्यवस्था, ड्रोन से रखी जाएगी नजर, दुनियाभर से 10 लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

Bhopal Aalmi Tablighi Ijtema 2025

मध्यप्रदेश के भोपाल के ईटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक आलमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है, दुनियाभर में मुस्लिम समाज के बड़े आयोजनों में से एक आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस साल भी 10 लाख से ज्यादा लोग दुनियाभर से शामिल होने भोपाल पहुंचेगे, आयोजन को लेकर पुलिस की एक हाईलेवल मीटिंग पुलिस कमिश्नर आफिस भोपाल में आयोजित हुई।

आलमी तब्लीगी इज्तिमा को लेकर भोपाल पुलिस एक्शन मोड में

मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन आलमी तब्लीगी इज्तिमा को लेकर भोपाल पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इज्तिमा से पहले हाई लेवल मीटिंग में भोपाल शहर के सभी ग्रामीण और शहरी थानों के टीआई और अधिकारी शामिल हुए।

लगेगा 4 हजार का पुलिस बल 

भोपाल के ईटखेड़ी में 14 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले तब्लीगी इज्तिमा के दौरान सुरक्षा 4000 का पुलिस बल व्यवस्था संभालेगा। इसी व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और आईजी देहात अभय सिंह ने निर्देश दिए। बैठक में इज्तिमा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इज्तिमा स्थल की सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक रूट व्यवस्थाओं पर चर्चा

अधिकारियों ने इज्तिमा स्थल की सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक रूट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक डायवर्जन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूपरेखा तैयार की गई। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अधिकारियों को मौके पर बेहतर तालमेल और चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही आयोजन स्थल औए आसपास CCTV कैमरे लगाने, संवेदनशील स्थानों में अतिरिक्त बल लगाने के निर्देश भी दिए गए, इसके साथ ही आयोजन स्थल पर ड्रोन से निगरानी के भी निर्देश दिए गए। इज्तिमा में दुनियाभर से करीबन 10 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे।