मिलावटखोरों पर सख्त कमिश्नर, बोलीं- ‘ किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा’

भोपाल। मध्य प्रदेश में मिलवट के खिलाफ सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जी रही है। इसी सिलसिले में भोपाल संभाग अयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने भी सख्त तेवर दिखाना एक बार फिर शुरू कर दिए हैं। संभाग आयुक्त ने साफ कर दिया है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें जानकारी मिली थी कि भोपाल, रायसेन और राजगढ़ में दूध में मिलावट की जानकारी मिली थी। उन्होंने इस संबंध में जिला कलोक्टरों को 11 दिसबंर को ही नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। 

कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांत पुलिस ने सख्ती के साथ दुग्ध संघ भोपाल में अनुबंधित टैंकर जब्त कर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के कमिश्नर के निर्देश के बाद अंजाम दिया गया है। क्राइम ब्रांच ने समस्त टैंकर को कार्य से पृथ्क करते हुए अनुबंध ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई मामलों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News