इज्तिमा में आए जमातियों की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

भोपाल। राजधानी में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे 72 वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा में आने वाले जमातियों की राजधानी पुलिस ने सुरक्षा के पु ता इंतजाम कर लिए हैं। डीआईजी स्वयं पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजरें बनाए हुए हैं। बीते पांच दिनों से लगातार वह इज्तिमागाह के दौरे कर जि मेदारों के साथ चर्चा कर रहे हैं। वहां तैनात किए जाने वाले पुलिस बल एहम ब्रीफिंग की जा रही है। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। इस साल इज्तिमा में 18-20 लाख लोगों के शरीक होने की उ मीद है। जिसके चलते शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटलों लॉजों और रैन बसेरों में ठहरे संदेहियों पूछताछ की की जा रही है। वहां ठहरे व्यक्तियों के एंट्री रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। भोपाल पुलिस ने इज्तिमा के दौरान यातायात को सामान्य रूप से चलाने के लिए ाी विशेष इंतजाम किए हैं।

जानकारी के अनुसार इज्तिमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला बल, एसएएफ, एसटीएफ, क्यूआरएफ, आरएएफ, फ ॉरेस्ट व होमगार्ड समेत करीब 4 हजार जवान सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। 200 सीसीटीवी कैमरों से इज्तिमा स्थल निगरानी की जाएगी। इज्तिमा के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये एडीजी/आईजी भोपाल आदर्श कटियार एवं डीआईजी इरशाद वली के निर्देशानुसार संपूर्ण आज से इज्तिमा स्थल एवं शहर के विभिन्न स्थानों, बस स्टैंण्ड, रेल्वे स्टेषन आदि संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नाकाबंदी व बैरिंकेडिंग कर संदिग्ध लोगों एवं विशेशकर बाहरी वाहनों की सघनता से चैकिंग की जा रही है। साथ ही होटल, लॉज धर्मशाला, रैनबसेरा आदि की चैकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को चार भागों में विभाजित किया गया है। जिसमें ए-बाहरी व्यवस्था, बी-आंतरिक व्यवस्था, सी-पेट्रोलिंग पार्टी, डी-अन्य व्यवस्था। सुरक्षा व्यवस्था व सहायता की दृष्टि से 22 महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई रूप से पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गये है। इसके अतिरिक्त बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा इज्तिमा स्थल व उसके आसपास, पार्किंग स्थल, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि अति संवेदनषील स्थानों पर सघनता से चैकिंग की जा रही है, जिसमें शहर में बाहर से आने वाली बसें, यात्रियों के बैग/सामान आदि को चैक किया जा रहा है। इज्तिमागाह की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News