भोपाल की मिसरोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मोबाईल टावरो से सामान चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियो से लगभग 50,00,000/- (पचास लाख रुपये) का समान भी जप्त किया है। आरोपी प्रदेश के अलग-अलग शहरो मे लगे मोबाईल टावरो मे चोरी कर घटनाओ को अंजाम दे रहे थे।
लगातार पूरे प्रदेश में हो रही थी चोरियाँ
प्रदेश सहित भोपाल शहर एवं आसपास के क्षेत्रो मे हो रही मोबाईल टावरो मे लगे इलेक्ट्रालिक सामान की चोरी की बारदातो की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर थाना क्षेत्र मे हुई मोबाईल टावर चोरी की आधा दर्जन से अधिक बारदतो का खुलासा किया गया।
इस तरह पकड़े चोर
फरियादी प्रेमचन्द्र पटेल निवासी- म.न. 58 कटाराहिल्स कस्तूरी भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई कि वह मेगनम कम्पनी मे टेक्नीशियन का काम करता है, 14/06/25 को समरधा मरघट के पास लगे मोबाईल टॉवर से अलार्म संकेत आने पर टॉवर पर जा कर देखा कि टॉवर मे लगी इलेक्ट्रोनिक मशीन बेस बेड-5216 टॉवर के केबिनेट मे नही थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
बढ़ रही मोबाईल टॉवर से इलेक्ट्रोनिक सामान की चोरी की बारदातो को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई। तलाश पतारसी के दौरान थाना क्षेत्र मे हुई चोरी के घटनास्थल के आसपास एवं आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गए। पुलिस ने मुखबिरो तंत्रो से संपर्क किया जानकारी मिली कि तीन व्यक्ति टॉवर से चोरी गए सामान को बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने 11/12/25 को आरोपी 1. शैलू त्यागी 2. विनीत 3. रामकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से पूछताछ में अलग-अलग शहरो मे लगभग 01 दर्जन चोरी की वारदाते कबूली। इसके साथ अन्य साथी 1. आकाश अहिरवार 2. प्रदीप अहिरवार के साथ चोरी करना स्वीकार किया गया । मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी शाखा की मदद से अन्य आरोपी 1. आकाश अहिरवार 2. प्रदीप अहिरवार को दिनांक 13/12/25 को सुरखी रोड सागर से मय आलाजरर (चोरी करने का सामान ) के गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने आरोपियों से 50 लाख का समान जब्त किया
पुलिस ने आरोपियों से MG हेक्टर कार, कार टाटा अल्टोज और मोबाईल टॉवर मे लगने वाली चार बेसबैंड ( इलेक्ट्रोनिक मशीने)
और चोरी मे प्रयोग करने वाले सामान (कटर,प्लायर, स्कू ड्राइवर) बरामद किया जिनकी कीमत लगभग 50,00,000/- (पचास लाख) रुपये है।
पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपी शैलू त्यागी पिता भगवान त्यागी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया हालपता म.न. S-3 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा भोपाल, 2. विनीत त्यागी पिता रमेशचन्द्र त्यागी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया हालपता म.न. S-2 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा भोपाल, 3. रामकुमार शर्मा पिता रामदत्त शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया हालपता म.न. S-3 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा भोपाल, 4. प्रदीप यादव पिता वासुदेव यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम थाना मंगरोल, तह—सेंवडा, जिला दतिया म.प्र., 5. आकाश अहिरवार पिता श्रीप्रकाश अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी होमगार्ड कालानी दिनारा रोड दतिया म.प्र. है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।





