MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, ढाई लाख की मोटरसाइकिल को 5 हजार में देते थे बेच, 18 लाख की गाड़ियां बरामद

Written by:Sushma Bhardwaj
आरोपी शहर के अलग-अलग हिस्सों में पार्किंग, अस्पताल, कालेज, माल से मोटरसाइकिल चोरी करते और उसे बेचकर अय्याशी करते थे।
पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, ढाई लाख की मोटरसाइकिल को 5 हजार में देते थे बेच, 18 लाख की गाड़ियां बरामद

Bhopal police nab vehicle thieves

भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पकड़ा है, आरोपी शहर के अलग-अलग हिस्सों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उसे बेहद कम दाम में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों से 14 वाहन बरामद किए है जिनकी कीमत करीबन 18 लाख रुपये है।

DGP ने दिए है सख्त निर्देश 

मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाणा पुलिस महानिदेशक म.प्र. पुलिस के द्वारा पूरे प्रदेश में शातिर बदमाश की चैकिंग करने व आऱोपियो की कार्यशैली पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षको को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था जिस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायाणाचारी मिश्र ने भोपाल में संयुक्त मीटिंग लेकर जिले के समस्त अधिकारियो को आरोपियो की सघन चैंकिग MAMS (M – MAINTENANCE, A- ASSOCIATE, M – MOVEMENT, S – SUSPECT) आधार पर करने के संबध में निर्देशित किया गया था।

यह थी घटना 

दरअसल फरियादी रितिक जैन ने गोविंदपुरा थाने में 10 नवंबर को रिपोर्ट की, कि उसकी बुलेट मोटरसाईकिल घर के बाहर खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात व्‍यक्ति चोरी करके ले गया है।  बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुये पुलिस अधिकारियों के दिशानिर्देश के पालन में वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर की बुलेट मोटरसाईकिल को रोककर जब वाहन चालक से पुलिस ने दस्‍तावेज मांगे तो वह वैध दस्‍तावेज नहीं दिखा पाया। वही एमपी आरटी की बेबसाईट में जब गाडी का इंजन व चेचिस नंबर चेक किया तो गाड़ी थाना गोविंदपुरा के अपराध क्र. 682/25 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी की निकली, जिसके बाद पुलिस आरोपी को गाड़ी सहित थाने लेकर पहुँचे और पूछताछ की तो साफ हो गया कि गाड़ी चोरी की थी और खुद चोर इसे लेकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी बसीम खान उर्फ समर खान को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 13 दो पहिया वाहन बरामद किये गये जिनकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रूपये है।

तीन आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने बसीम खान उर्फ समर खान पिता स्‍व. अयूब खान उम्र 35 साल नि. 75बी सेक्‍टर सुंदर नगर अशोका गार्डन भोपाल
,आसिफ अली पिता शाकिर अली उम्र 23 साल नि. मनं.2 गली नं. 2 लददाकपुरा बडवाली मस्जिद के पास जहांगीराबाद भोपाल,
सुलेमान खान पिता मो. इरफान खान उम्र 30 साल नि . मनं.2 गली नं. 2 कुम्‍हारपुरा बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल को गिरफ्तार किया है, पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है,