MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट : धुंध के लिए तैयार, यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक उड़ान के लिए ड्राइ रन

Written by:Sushma Bhardwaj
इस अभ्यास के दौरान, फॉग-रिलेटेड स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) की समीक्षा की गई और इंटर-एजेंसी कोर्डिनेशन मैकेनिज्म का परीक्षण किया गया।
भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट : धुंध के लिए तैयार, यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक उड़ान के लिए ड्राइ रन

Bhopal Raja Bhoj Airport: Ready for fog

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विंटर को लेकर तैयारी की गई,  शीतकालीन मौसम के दौरान संभावित कम दृश्यता स्थितियों के लिए तैयारियों को बढ़ाने के लिए एक व्यापक फॉग मैनेजमेंट ड्राइ रन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य धुंध के कारण होने वाली देरी, रद्दीकरण या विचलन के मामले में उड़ान संचालन और यात्री सुविधा को सुरक्षित, कुशल और समन्वित तरीके से संभालना था।

शामिल रही एयरपोर्ट ऑपरेशंस की तमाम टीमें 

इस ड्राइ रन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल, कम्युनिकेशन, नेविगेशन और सर्विलेंस, एयरपोर्ट ऑपरेशंस, इंजीनियरिंग, एयरपोर्ट रेस्क्यू और फायर फाइटरिंग सर्विसेज, सीआईएसएफ, एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों, भारत मौसम विज्ञान विभाग, रिफ्यूएलिंग एजेंसियों, टर्मिनल मैनेजमेंट टीमों और एयरपोर्ट कंसेशनरेज ने भाग लिया।

फॉग-रिलेटेड स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) की समीक्षा

इस अभ्यास के दौरान, फॉग-रिलेटेड स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) की समीक्षा की गई और इंटर-एजेंसी कोर्डिनेशन मैकेनिज्म का परीक्षण किया गया। याताई संचार और टर्मिनल तैयारियों से संबंधित कुछ छोटे अंतरालों की पहचान की गई और तत्काल सुधारात्मक उपायों के माध्यम से उन्हें संबोधित किया गया।

भोपाल एयरपोर्ट देश का तीसरा AAI एयरपोर्ट

भोपाल एयरपोर्ट ने CAT-II क्षमता के साथ उड़ान संचालन को सक्षम करने के लिए रनवे विजुअल रेंज (RVR) स्थितियों में 350 मीटर तक की कम दृश्यता में भी उड़ान संचालन करने की क्षमता हासिल की है। इससे भोपाल एयरपोर्ट देश का तीसरा AAI एयरपोर्ट बन गया है जो CAT-II सुविधाओं से लैस है।