आग के ढ़ेर पर राजधानी भोपाल, नहीं किसी को कोई सुध

भोपाल।  राजधानी भोपाल के बीचों बीच बने टिम्बर मार्केट की शिफ्टिंग का काम महापौर आलोक शर्मा के साढ़े चार साल से ज़्यादा का कार्यकाल गुज़रने बाद भी पूरा नहीं हुआ है। आग के ढ़ेर पर राजधानी भोपाल लेकिन उसके बावजूद भी निगम व जिला प्रशासन आंख बंदकर हाथ पर हाथ रख बैठा हुआ है। 

महापौर बनते ही  आलोक शर्मा ने भोपाल की जनता से कई वादे किए थे लेकिन उनके कार्यकाल के  लगभग साढे चार साल से ज्यादा गुजरने गए हैं। पर जो वादे थे वो सिर्फ अब वादे ही रह गए हैं। हम बात कर रहे हैं शहर के रिहायशी इलाके के बीचों बीच बने टिम्बर मार्केट की जो कई बार आगजनी की बड़ी घटनाओं का कारण बन चुका है। उसके बावजूद प्रशासन अभी भी किसी बड़े हादसे का इंतेज़ार कर रहा है। भोपाल के बोगदापुल से लेकर भारत टॉकीज़ तक बने इस मार्केट में लकड़ियों के कई बड़े बड़े गोदाम बने हुए है लेकिन वहां किसी भी तरह का आग बुझाने के इंतेज़ाम नहीं है। इससे पहले भी कई बार यह लकड़ियों के गोदाम आग की चपेट में आ चुंके है। उसके बावजूद टिम्बर मार्केट की शिफ्टिंग का काम अभी तक बीच में लटका हुआ है। महापौर आलोक शर्मा से जब मार्केट की शिफ्टिंग के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि यह मामला राज्य शासन के स्तर पर है। जगह और सुविधा देने का काम पूरा हो जाएगा तब टिम्बर मार्केट की शिफ्टिंग होगा। महापौर हर बार अपनी जिम्मेदारियों को प्रशासन पर टालते हुए दिखते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News