मुख्यमंत्री की अपील, “अंगदान के प्रति जागरूक बनें, जीवन बचाने आगे आयें”

Chief-Minister's-appeal

भोपाल|  ‘विश्व अंगदान दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोगों से अंगदान के महत्व को समझते हुए अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जागरूक करने की अपील की है। उन्होने कहा कि अंगदान से जीवनदान संभव है। अंगदान का निर्णय सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि कई परिवारों को जीवन एवं खुशियाँ दे सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि अंगदान के प्रति जागरूक होकर जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने में आगे आयें। सीएम ने लोगों से अंगदान करने के लिए अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया है।

जनता के नाम जारी अपील में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा देश में हर साल करीब 1.8 लाख लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित होते हैं लेकिन केवल छह हजार लोगों को ही किडनी मिल पाती है। इसी प्रकार देश में हर साल दो लाख लोगों की लीवर की बीमारी से या लीवर कैंसर से मृत्यु हो जाती है। इनमें से लगभग 25 से 30 हजार लोगों का यदि समय पर लीवर प्रत्यारोपण हो जाये तो उन्हें नया जीवन मिल सकता है। उन्होने कहा कि आम लोगों में जागरूकता आने से अंगदान से जीवनदान देने में मदद मिलेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News