प्रदेशवासियों से मुख्यमंत्री की अपील, देखें वीडियो

भोपाल| कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर मुख्यमंत्री लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं| बुधवार को समीक्षा बैठक के साथ ही सीएम ने ट्विटर के माध्यम से प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए सहयोग की अपील की| इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। डरने व घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी पूर्वक घर में रहकर कोरोना को हराएं।

सीएम ने कहा कोरोना के खिलाफ प्रदेश में पोसिटिव रिजल्ट मिल रहे हैं| हर संभव प्रयास किये जा रहे है, गरीबों को निशुल्क राशन प्रदान करने की व्यवस्था की गई है, सहरिया, बेगा भारिया, के खाते में रुपए डाले हैं| संपत्ति कर, प्रोफेसनल टैक्स, केसीसी जमा करने की तिथि बढाकर 30 अप्रैल कर दी गई है| कोरोना के चलते गेंहू उपार्जन फिलहाल रोका गया है| सीएम ने अपील करते करते हुए कहा कि अपने परिवार के लिए कुछ अपने घरों में रहे मिलकर इस लड़ाई को लड़ें|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News