ब्लाइंड वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप 2025 में विश्व विजेता बनने वाली भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की मध्यप्रदेश की तीनों खिलाड़ी नर्मदापुरम (पिपरिया) की सुनीता सराठे, बैतूल की दुर्गा येवले एवं दमोह की सुषमा पटेल ने अपने परिजनों एवं प्रशिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का आत्मीय स्वागत कर सम्मानित किया और उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गौरव एवं प्रेरणास्रोत बताया।

मध्यप्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियाँ
मध्यप्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करते हुए ब्लाइंड वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में मध्यप्रदेश की तीन बेटियों नर्मदापुरम (पिपरिया) की सुनीता सराठे, बैतूल की दुर्गा येवले एवं दमोह की सुषमा पटेल का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर आज तीनों विश्वविजेता खिलाड़ियों ने अपने परिजनों एवं प्रशिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
25 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को कुल 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की। इसमें 10 लाख रुपये नकद तथा 15 लाख रुपये की सावधि जमा (एफडी) शामिल होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।साथ ही उन्होंने महिला खिलाड़ियों के कोच सर्वश्री सोनु गोलकर, ओमप्रकाश पाल और दीपक पाहड़े को एक-एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
राज्य सरकार द्वारा की जाएगी पढ़ाई और कोचिंग की व्यवस्था- सी एम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तीनों खिलाड़ियों और तीनों कोच का ट्राफी और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का नाम रौशन करने वाली तीनों खिलाड़ियों की आगामी पढ़ाई और कोचिंग आदि की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सम्मान एवं किट वितरण
इस अवसर पर मध्यप्रदेश, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान की गई, जिसमें ट्रैकसूट, बैट एवं अन्य आवश्यक खेल सामग्री शामिल थी। विभाग की ओर से खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों एवं परिजनों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्री राकेश गुप्ता, सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बेटियों का उल्लेखनीय योगदान
दमोह जिले के करेला गांव की निवासी सुषमा पटेल पूर्व में मध्यप्रदेश की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं। उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की। बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के रॉक्सी गांव की निवासी दुर्गा येवले ने विकेटकीपर-बैटर के रूप में पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित खेल और बेहतरीन विकेटकीपिंग का प्रदर्शन किया। कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम ऊंचा किया। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया क्षेत्र के ग्राम नयागांव की निवासी सुनीता सराठे ने सीमांत किसान परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव एवं क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है।
विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन
ब्लाइंड वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत एवं श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया गया। यह महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप का पहला संस्करण था। फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने नेपाल को 7 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि नेपाल ने पाकिस्तान को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
प्रधानमंत्री मोदी से भी की मुलाकात
विश्व विजेता बनने के पश्चात तीनों खिलाड़ियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके साहस, संकल्प और उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। मध्यप्रदेश शासन का खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रदेश की इन बेटियों की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है। यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं, विशेषकर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।





