मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने “लाड़ली लक्ष्मी योजना” से जुड़ी जानकारी ली, ड्रॉप-आउट स्थिति पर निगरानी रखने सहित आगे की रणनीति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसी के साथ उन्होंने मंत्रालय में सहकारिता विभाग की भी समीक्षा बैठक की। बैठक में अपेक्स बैंक द्वारा राज्य सरकार को दिया जाने वाला 4.27 करोड़ की डिविडेंड राशि का चेक प्रदान किया गया। बैठक में बताया गया कि छह जिला सहकारी बैंक जबलपुर, रीवा, सतना, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और हर बैंक को शासन द्वारा 50 करोड़ की अंश पूंजी दी जाएगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
सीएम मोहन यादव ने आज मंत्रालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक ली जिसमें कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया भी उपस्थित रहीं। बैठक में मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की बेटियों के स्कूल ड्रॉप-आउट पर गहरी चिंता जताते हुए अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने और इसे पूरी तरह रोकने के ठोस निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े हर कार्यक्रम में पारदर्शिता तथा प्रभावी क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता है और लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का ड्रॉप-आउट किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
तीन वर्षों में प्रदेश को पूरी तरह कुपोषण मुक्त बनाने की योजना
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अगले तीन वर्षों में प्रदेश को पूरी तरह कुपोषण मुक्त बनाने के लिए फुल-प्रूफ कार्ययोजना तैयार करने के साथ-साथ ब्रेस्ट फीडिंग के प्रति व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए है। भविष्य के प्रमुख लक्ष्यों में 2026 से शहरी आंगनवाड़ियों में सेंट्रल किचन से गर्म भोजन शुरू करना, 2047 विजन के अनुरूप शाला-पूर्व शिक्षा में बड़ा निवेश, निपुण भारत मिशन के तहत विकास कार्ड से गुणवत्ता सुधार, 34 लाख बालिकाओं को निरंतर छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन तथा अगले तीन वर्षों में 9,000 नए आंगनवाड़ी भवन बनाना शामिल है।
सीएम ने की नवाचारों की सराहना
इस अवसर पर विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती के लिए देश का पहला ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर डिजिटल पारदर्शिता में अग्रणी स्थान बनाया है। रिक्त 19,500 पदों में से 9,948 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं और अन्य पर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। टेक-होम राशन की FRS प्रक्रिया, लाभार्थी वितरण की डिजिटल मॉनिटरिंग, ट्रैकिंग सिस्टम तथा 20 मीटर जियो-फेंसिंग आधारित उपस्थिति व्यवस्था को भी केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने भोपाल, झाबुआ, डिंडोरी, देवास, नीमच सहित विभिन्न जिलों में किए गए करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश पूरे देश के लिए एक मिसाल बन रहा है।
विभागीय बैठकों के क्रम में आज महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में महिला सशक्तिकरण, बच्चों के स्वास्थ्य सुधार, लाड़ली बहना योजना की प्रगति एवं प्रभाव सहित विभागीय योजनाओं की समग्र स्थिति पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। लखपति दीदी की संख्या बढ़ाने हेतु… pic.twitter.com/7g8TDgTm7n
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 3, 2025
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज मंत्रालय में की सहकारिता विभाग की समीक्षा
⏩मध्यप्रदेश के 06 जिला सहकारी बैंक जबलपुर, रीवा, सतना, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी का किया जायेगा सुदृढ़ीकरण
⏩प्रत्येक बैंक को शासन द्वारा दी जाएगी 50 करोड़ की अंश पूंजी… pic.twitter.com/NPAIaN8uCD— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 3, 2025





