भाजपा की इस हाईप्रोफाइल सीट पर कांग्रेस की नजर, बसपा बिगाड़ सकती है खेल

Congress-may-look-at-the-BJP's-high-profile-seat

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24  सीटों का टारगेट लेकर चल रही कांग्रेस इस बार बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है।कांग्रेस का फोकस प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों पर ज्यादा है। इनमें से एक सीधी लोकसभा सीट भी  है जहां से वर्तमान में भाजपा की रीती पाठक सांसद है। बीजेपी यहां पिछले दो चुनाव जीतने में सफल रही है।वही हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान हार के बावजूद यहां बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहा। बीजेपी ने आठ में से सात सीटे हासिल की अगर बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतती है तो यह बीजेपी की हैट्रिक होगी। लेकिन कांग्रेस इस सीट पर नजर जमाए हुए है और एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रही है जो इस किले को सीधा ध्वस्त कर सके।

दरअसल, यहां पर विधानसभा की 8 सीटें आती हैं। ये सीटें चुरहट, चित्रांगी, धौहानी, सिद्दी, सिंगरौली, ब्‍यौहारी, सिहावल, देवसर हैं। इन 8 सीटों में से 7 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस का कब्जा है।वर्तमान में यहां से रीती पाठक भाजपा सांसद है।संसद में सत्र के दौरान उन्होंने कई बार मुद्दे उठाए।हालांकि  विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार वे अपनों बयानों को लेकर चर्चाओं में रही। बावजूद इसके विधानसभा चुनाव के दौरान यहां भाजपा का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। इसलिए भाजपा को उम्मीद है कि यह सीट उन्ही को मिलेगी। वही कांग्रेस भी दमदार उम्मीदवार की तलाश में है जो यहना जीत हासिल करवा सके। वहीं विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में आत्मविश्वास बढ़ा है और सत्ता में आने के बाद बड़ी घोषणाएं काफी हद तक असर डालेंगी| जिसको लेकर कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है| अगर कांग्रेस इस सीट पर कंजा जमाने में कामयाब होती है तो केन्द्र में इसका फायदा मिलेगा और अगर भाजपा अपना कब्जा बनाए रखने में सफल हुई तो यह भाजपा की हैट्रिक होगी।लेकिन बसपा-सपा के गठबंधन के बाद यहां सीट जाने का डर भी बना हुआ है। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा-सपा का कोई खास प्रभाव नही देखने को मिला। लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में बसपा यहा तीसरे नंबर पर रही थी। अगर यूपी की तरह वो गठबंधन करती है तो कांग्रेस की मुश्किलें थोडी बढ़ सकती है, जिसका पूरा पूरा फायदा भाजपा को मिलना तय है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News