चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, एमपी में यहां फिर होगा मतदान

election-commission-order-for-again-on-poling-on-morena

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना संसदीय क्षेत्र के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 191 सहसराम में फिर से वोट जाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने शनिवार को इस संबंध में फैसला लिया है। इस बूथ पर सोमवार को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। बता दें इससे पहले इस केंद्र से मतदान सामग्री गुम हो गई थी। जिसके चलते आयोग ने यहां दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। 

दरअसल, मतदान के बाद कर्मचारी पोलिंग बूथ से पूरा सामान समेटना ही भूल गए थे। ईवीएम, वीवीपैट ही वापस आया था। अन्य सामान मतदान केंद्र से गायब हो गया था। विजयपुर विधानसभा के सहसराम गांव के पोलिंग बूथ का है। परेशान अफसरों ने सूचना प्रमुख दलों के प्रत्याशियों से लेकर भोपाल तक के अफसरों को दी थी। एसडीएम विजयपुर सौरभ मिश्रा ने बताया थी कि सहसराम का दल मतदान सामग्री बूथ पर ही भूल आया। भोपाल तक के अफसरों को सूचना दे दी है। जनप्रतिनिधियोंं से बात करके पंचनामा बनाया है और एफआईआर करवाई गई थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News