नाराज गौर पहुंचे बीजेपी कार्यालय, बंद कमरें में एक घंटे तक चली चर्चा

ex-cm-babulal-gaur-meeting-with-bjp-leader-in-party-office-bhopal

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले अपने बयानों से सियासत में हलचल मचाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर आज सुबह प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से करीब पौन घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की। बैठक के बाद गौर के तेवर ठंडे हो गए। उन्होंने इसे सामान्य बैठक बताया और कहा कि वे चाय पीने के  लिए भाजपा कार्यालय आए थे। वहीं गौर ने पार्टी से नाराजगी को लेकर कहा मैं बीजेपी का ही हूं, कोई नाराजगी नहीं है, हालांकि गौर के इस बयान को यू-टर्न बताया जा रहा है। 

इससे पहले बाबूलाल गौर ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी उन्हें कांग्रेस की ओर से लोकसभा टिकट का ऑफर मिला है। जिस पर वे विचार कर रहे हैं। तब गौर के तेवर सख्त नजर आ रहे थे। इसके बाद गौर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर यह कहकर निशाना साधा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को किसने ठिकाने लगाया। इस बयान से भी गौर चर्चा में आए। गौर के लगातार पार्टी विरेाधी बयान आने के बाद पिछले हफ्ते भाजपा के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने उनसे घर जाकर मुलाकात की। इसके बाद बाबूलाल गौर आज सुबह अचानक संगठन महामंत्री सुहास भगत से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंच गए। दोनों नेताओं की बीच मुलाकात को हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़कर देखा रहा है। अभी तक भाजपा संगठन के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे बाबूलाल गौैर के तेवर आज बदले हुए थे। उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। हालांकि भाजपा के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सुहास भगत ने संगठन के फैसले से गौर को अवगत करा  दिया है। इसके बाद से गौर ने मौन साध लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News