असामाजिक तत्वों की धमाचौकड़ी : एनसीसी कैडेट्स के लिए खतरे के बादल!

भोपाल। एक तरफ एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग का मैदान, दूसरी तरफ कॉलेज में आने-जाने वाले विद्यार्थियों की आवाजाही, एक जगह रखे हुए ट्रेनिंग के हथियार और एक तरफ छात्राओं की आमद-रफ्त का रास्ता… इन सबके बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से मैदान को अघोषित पार्किंग बना लिया। पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के खेल में यहां शहरभर के कंडम वाहन भी लाकर जमा कर दिए गए हैं। भविष्य के खतरे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन और गल्र्स एनसीसी बटालियन ने जिम्मेदार अधिकारियों को चिट्ठी लिखी हैं। लेकिन कार्यवाही न होने का असर यह है कि यहां खतरे के बादल गहरे होते जा रहे हैं, जिससे शहर में किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

जानकारी के मुताबिक पुराने भोपाल के गिन्नौरी क्षेत्र में 4 बालिक एनसीसी बटालियन का संचालन होता है। इसके करीब ही शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य कॉलेज भी स्थित है। जिसके चलते यहां विद्यार्थियों और खासकर लड़कियों की आवाजाही का सिलसिला लगा रहता है। इस कॉलेज से लगे खाली पड़े मैदान में पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों ने अवैध और अनाधिकृत रूप से पार्किंग स्टैंड स्थापित कर लिया है। बिना किसी विभागीय परमिशन के संचालित किए जा रहे इस पार्किंग में बड़ी तादाद में शहरभर से लाए गए कंडम वाहन भी खड़े कर दिए गए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News