पचौरी के आफिस के बाहर विस्फोटक रखने वाले की तलाश, भागने का रूट खंगाल रही पुलिस

explosive-found-near-gaurav-pachauris-office-police-searching-accused

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी के भतीजे गौरव पचोरी के कस्तूरबा नगर स्थित आफिस के बाहर सोमवार को विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में पुलिस आरोपी का सुराग नहीं जुटा सकी है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है। जिसमें एक संदेही बाइक सवार नकाबपोश कैद हुआ है। अब पुलिस सर्विलांश कैमरों और आस पास के मार्गों पर लगे अन्य कैमरों की मदद से आरोपी के भागने का रूट खंगाल रही है। जल्द बदमाश की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं। 

उल्लेखीनय है कि लालघाटी इलाके में रहने वाले गौरव पचौरी (39) की मंडीदीप में राइस मिल है। वे कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के भतीजे हैं। कस्तूरबा नगर स्थित मकान नंबर सी-35 में उनका कार्यालय है, जहां अविनाश केयर टेकर हैं। सोमवार सुबह करीब दस बजे अविनाश ने देखा कि कार्यालय की बाउंड्री से लगी सीढिय़ों पर तीन डिस्पोजल की कटोरियों में सुतली बम, कीलें, बोतल में पेट्रोल और माचिस आदि रखी हुई है। यह ज्वलनशील पदार्थ देखकर अविनाश ने तुरंत इसकी सूचना गौरव और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फ ोटक सामग्री जब्त कर ली। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो एक नकाबपोश बदमाश उक्त सामान रखते हुए दिखाई पड़ा है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तलाश में जुट गई है। आरोपी ने उक्त ज्वलनशील सामग्री फ रियादी के द तर में क्यों रखी, इसके पीछे उसका क्या मकसद था, इन बातों का खुलासा उसके पकड़े जाने पर होगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News