फर्स्ट लेडी कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने संभाला कार्यभार, बोलीं- ‘काम ही मेरी प्राथमिकता’

First-lady-commissioner-Kalpana-Shrivastav-took-over-the-charge

भोपाल| आजादी के बाद पहली बार भोपाल संभाग की कमान सरकार ने महिला आईएएस अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव को सौंपी है। गुरूवार को उन्होंने भोपाल के संभाग आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया|  इस  मौके पर उन्होंने कहा कि काम ही मेरी प्राथमिकता होगी| हमारे पास अच्छे कलेक्टरों की टीम है| सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे और संगीत से तनाव मुक्त रहने की कोशिश होगी| 

संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि महिला होने के नाते इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से बेहद खुश हूं और गौरव महसूस कर रही हूं। मैं महिलाओं के हित में बेहतर से बेहतर काम करूंगी और शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए पूरी टीम के साथ प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भोपाल के बड़े तालाब और उसके केचमेंट को लेकर कहा कि जल्दी कलेक्टर सहित अधिकारियों के साथ इस मामले में समीक्षा बैठक की जाएगी और पेंडिंग काम निपटाया जाएगा। भोपाल सहित भोपाल संभाग में आने वाले अन्य जिलों में शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाएगा। इसके लिए सभी कलेक्टरों के साथ बैठकर नई बनाई जाएगी। इसी तरह बीडीए पेंडिंग प्रोजेक्टों की समीक्षा बैठक कर इन्हें जल्द से जल्द समाप्त करा कर जनता को उनके मकान सौंपने के लिए काम किया जाएगा।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News