VIDEO: गोपाल बोले- सरकार आई तो अधिकारियो को नौकरी लायक नही छोडेंगे”

भोपाल/रतलाम।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गल आज रतलाम में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और आरएसएस क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 22वें खेल चेतना मेले का शुभारम्भ करने पहुंचे । यहां उनसे मिलने वीर सावरकर मंच के लोग आए। उन्होंने बताया कि हमने सावरकर के फोटो लगाकर रजिस्टर स्कूलों में दिए तो प्राचार्य का निलंबन कर दिया।इस पर उन्होंने अधिकारियों पर जमकर हमला बोला। वही चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आई तो अधिकारियो को नौकरी लायक नही छोङेगे।

भार्गव ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ भी कहा जाए तो अधिकारी दंडवत प्रणाम करने लग जाते है, बगैर पूछं और मूछं के होते है। अधिकारी चापलूसी करना छोड़ दे।पता नही कब निजाम बदला जाएगा, वक्त का कोई ठिकाना नही।बाद में जो उनकी दुर्गती होगी उसकी कोई कल्पना नही।वे नौकरी करने लायक नही रहेंगे।वे पहले ही अंजाम सोच कर चले।वही उन्होंने कहा कि माफियाओं के खिलाफ भी विधानसभा ,आम सभा और उनके दफ्तर के बाहर भी ये मुद्दा उठाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News