उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारिख घोषित, 20 जिलों में होगा एग्जाम सेंटर

-Higher-Secondary-Teacher-Eligibility-Examination-new-date-announced-Examination-Center-in-20-districts

भोपाल| पारीक्षा से ठीक पहले निरस्त हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारिख घोषित हो गई है| प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 को संशोधित करते हुए नई तारिख घोषित की है| अब यह परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा का नया टाइम टेबल मंगलवार को जारी कर दिया। यह 20 शहरों में ऑनलाइन होगी।

पीईबी ने 29 दिसंबर 2018 से प्रस्तावित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा और 19 जनवरी 2019 से प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त करते हुए एक माह बाद नई तिथि जारी होने की घोषणा की थी|  अब नई तिथि जारी करते हुए बताया गया कि यह परीक्षा अब 1 फरवरी को ली जाएगी| उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 30 सितंबर 2018 तक जमा किए गए थे, ऑनलाइन परीक्षा पद्धति के माध्यम से 1 फरवरी 2019 को अब यह परीक्षा आयोजित की जाएगी|


About Author
Avatar

Mp Breaking News