राजगढ़ कलेक्टर के थप्पड़ कांड पर बोले गृहमंत्री-‘पूरे मामले में होगी कार्यवाही’

भोपाल।
राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा एएसआई को थप्पड़ मारने के मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री का कहना है कि ASI को थप्पड़ मारने के मामले की हमे रिपोर्ट मिल गई है।इस पूरे मामले में कार्यवाही की जाएगी ।सीएम के संज्ञान में भी मामला है। मामले में FIR दर्ज होने के सवाल पर कहा कि कानून अपना काम करेगा।सर्वविदित है, थप्पड़ मारा है। जो भी कार्यवाही बनती है वह होगी ।वही DGP की चिट्ठी पर गृह मंत्री ने कहा पुलिस को थप्पड़ पड़ा है, तो पुलिस अपना काम कर रही है।

दरअसल, बीते दिनों एएसआई नरेश शर्मा की ड्यूटी बीजेपी द्वारा सीएए के समर्थन में निकाली गई रैली में लगाई गई थी। विभाग से जारी आदेश के अनुसार नरेश शर्मा ब्यावरा में वैष्णो देवी मंदिर के सामने गाड़ी में बैठकर रैली की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां लगभग 1.30 बजे कलेक्टर निधि निवेदिता वहां पहुंची और रैली को लेकर पूछताछ करने लगी। फिर अचानक निधि निवेदिता, नरेश शर्मा पर तमक पड़ी और एक तमाचा रसीद कर दिया।इसकी शिकायत एएसआई ने 19 जनवरी को डीजीपी से की थी।जांच में शिकायत सही पाई गई।इसके बाद यह जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी।डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। डीजीपी ने लिखा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।इस पर गृहमंत्री ने जांच का आश्वसन दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News