हुजूर विधानसभा मेरा परिवार, इसका विकास मेरे जीवन का लक्ष्य: रामेश्वर शर्मा

Hujoor-assembly-my-family-its-development-is-my-goal-of-life---Rameshwar-Sharma

भोपाल| हुजूर विधानसभा मेरा परिवार है वर्षो से इस क्षेत्र की कोई भी समस्या का समाधान मेरे जीवन का कर्म है, हुजूर क्षेत्र का समग्र विकास मेरे जीवन का लक्ष्य है विगत पांच वर्षो के मेरे कार्यकाल में आप सभी के स्नेह आशीर्वाद सहयोग से हमने समस्या को ख़त्म करने का काम किया | भौगोलिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विविधिता वाले हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कौने कौने तक हम विकास के माध्यम से पहुँचने में सफल रहे मुझे आप सभी को बताते हुए प्रसन्नता होती है वर्षो से लंबित कार्यो को हमने जमीन पर उतारा है साथ ही अनेक ऐसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य है जिन्हें मुझे आपके आशीर्वाद से पूरा करना है , यह बात हुजूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान कही|

 विधायक रामेश्वर शर्मा गुरुवार को 35 से अधिक गाँवो में जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने उनके बीच पहुंचे . विधायक शर्मा ने प्रातः 08:30 बजे ग्राम हिनोतिया से जनसंपर्क की शुरुआत की इसके बाद वह , सुहागपुर , पिपलिया केशो , गुराड़ी घाट , बिलखिरिया , कोहड़ी , रतनपुर सड़क , नरेला हनुमंत , खड़बमूलिया, रानी पिपलिया , कोटरा , खाण्डावड़ , सुरैया  नगर , भोज नगर , बंदौरी , अमरावत, सेमरी , शोभापुर , पचामा , गोल , कालापानी , थुआखेड़ा , आई.बी.डी. कालोनी , इंग्लिश विला , बोरदा , इनायतपुर , सांई सिद्धा  होम्स , धौली खदान , बैरागढ़ चीचली , चीचली गांव , दौलतपुर आदि गाँवो के नागरिक बंधुओ के बिच जाकर उनका आशीर्वाद लिया .


About Author
Avatar

Mp Breaking News