मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में 943 करोड़ रुपये के पैथोलॉजी घोटाले के आरोप ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि भोपाल स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड को सरकारी अस्पतालों में परीक्षणों के बदले अत्यधिक और अनुचित भुगतान किया गया।
उन्होंने कहा कि चार साल में कंपनी को 12.38 करोड़ पैथोलॉजी टेस्ट कराने के नाम पर 943 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि वास्तविक क्षमता और सामान्य दरों की तुलना में यह भुगतान कई गुना अधिक है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इतने बड़े पैमाने पर टेस्ट किया जाना व्यावहारिक रूप से असंभव है और आंकड़ों में गंभीर हेरफेर किया गया है।
जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में पूछा सवाल
जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में इस मुद्दे को सवाल किया जिसके जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने 68,000 पन्नों की रिपोर्ट पेन ड्राइव में प्रस्तुत की है। रिपोर्ट में भुगतान और कई अनियमितताओं का उल्लेख है, लेकिन आगे की किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं है। जयवर्धन सिंह ने इसे “आँखों में धूल झोंकने” वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि कई टेस्ट बिना मरीजों की जरूरत के कराए गए, फर्जी मरीज दिखाए गए और हजारों-लाखों रिपोर्टें आज तक जारी ही नहीं हुईं, फिर भी पूरा बिल पास कर दिया गया।
साइंस हाउस को अनुचित ढंग से लाभ पहुंचाने का आरोप
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया को साइंस हाउस कंपनी के पक्ष में प्रभावित किया गया। छह निविदाकर्ताओं में से तीन को जानबूझकर अयोग्य घोषित किया गया। शेष दो कंपनियां एक ही मालिक से जुड़ी थीं और दोनों कंपनियों के लिए जांचों के अलग-अलग रेट तय किए गए। पहले टेंडर में कम दर होने के बावजूद उसे रद्द कर दिया गया, दूसरे टेंडर में ढाई गुना महंगी दरों पर ठेका दिया गया। जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह सब ओवरबिलिंग को वैध दिखाने के लिए किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में बिना जरूरत के टेस्ट कराए गए, फर्जी मरीजों के नाम पर बिलिंग हुई और कई टेस्ट की रिपोर्टें कभी जारीनहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह घोटाला सिर्फ आर्थिक अनियमितता नहीं बल्कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। जयवर्धन सिंह ने सवाल उठाया कि आयकर विभाग और ईडी द्वारा कंपनी पर छापेमारी के बाद भी उसे एक वर्ष का अनुबंध विस्तार कैसे दे दिया गया। उन्होंने पूछा है कि “कौन है यह साइंस हाउस, जिसके लिए पूरा सिस्टम दंडवत हो गया है?” कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच या न्यायिक जांच की मांग की है।





