विदेशों से आए जमातियों ने कहा: इज्तिमा समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का है माध्यम

भोपाल। 

इज्तिमा घूमने-फिरने या पिकनिक मनाने की जगह नहीं है, बल्कि हम यहां पर शिक्षा ग्रहण करने और हमारे पास जो भी है उसे लोगों को बताने के लिए आए हैं। ताकि समाज में फैली बुराईयों को दूर किया जा सकें और सभी अल्लाह और उनके रसूल के बताए हुए रास्ते पर चल कर इंसानियत का पैगाम दुनियां में फैला सकें। हम यहां पर सामूहिक रूप से विश्व में एकता-अखंडता और शांति-सद्भाव बनाने रखने के लिए दुआ के लिए आते है। यह बात भोपाल  से 15 किलोमीटर दूर ईंटखेड़ी में आयोजित विश्व के दूसरे सबसे बड़े आलमी तब्लीगी इज्तिमा में आए जमातियों का कहना है। वहीं विदेशों से आए जमातियों का कहना है कि हम यहां इंसानियत और आपसी भाई चारे का पैगाम लेकर आए है। हम यहां पर स्टूडेंट बनकर आए हैं और अल्लाह के रसूल के बताए गए रास्तों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News