आज राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते है कमलनाथ, आगे की रणनीति पर हो सकती है चर्चा

Kamal-Nath-can-meet-Rahul-Gandhi-today-in-delhi-mp

भोपाल/दिल्ली।   मध्यप्रदेश में बिजली-पानी पर मचे घमासान के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे है। आज सुबह उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। वही संभावना जताई जा रही है कि वे आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं और प्रदेश नेतृत्व को लेकर नई चर्चा कर सकते है। उम्मीद की जा रही है कि पार्टी नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल कर सकती है। वही हार के कारणों पर भी मंथन हो सकता है। कमलनाथ राहुल गांधी से पहले पार्टी महासचिव वेणुगोपाल से चर्चा करेंगे। वे 7 जून को वापस भोपाल आएंगे।

दरअसल, लोकसभा प्रत्याशिय़ों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से हार पर फीडबैक लेने के बाद सीएम कमलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे है। माना जा रहा है कि वे राहुल गांधी से मुलाकात कर हार के कारणों पर मंथन कर सकते है। इस मुलाकात में सीएम मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि कमलनाथ चुनावी हार को लेकर पूरी रिपोर्ट राहुल के सामने पेश करेंगे। प्रदेश में 29 में से एक सीट ही कांग्रेस को मिली है। राहुल ने मुख्यमंत्रियों के बेटों को चुनाव लड़ाने पर नाराजगी जताते हुए जो बयान दिया था, उसके मद्देनजर भी यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कर्जमाफी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। देशभर में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ की राहुल गांधी से यह पहली मुलाकात होगी। बैठक में आगे की रणनीति और हार के कारणों पर चर्चा हो सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News