एमपी में एक और दांव चलने की तैयारी में कमलनाथ सरकार, अब इस नीति में करेगी बदलाव

Kamal-Nath-government

भोपाल।

सत्ता में आने के बाद कमलनाथ सरकार एक के बाद एक दांव लगा रही है। अब सरकार ने फैसला किया है कि वह परिवहन नीति मे बदलाव करेगी।आने वाले दिनों में सरकार बस ड्राइवरों-कडंक्टरों को एक जैसी यूनिफॉर्म देगी। साथ ही उन्हें गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी, अगर इसमें कोई फेल होता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। वही रात्रिकालीन बस सेवा भी प्रारंभ की जाएगी, जिससे बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो।बता दे कि बीते साल इंदौर में बस हादसा हुआ था जिसको लेकर शिवराज सरकार बैकफूट पर आ गई थी। विपक्ष ने जमकर सरकार की घेराबंदी की थी और अब उन्हों मुद्दों को आगे रख उनमें परिवर्तन करने जा रही है। हालांकि सरकार का ये फैसला कितना कारगार साबित होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News