छात्रों को बड़ी राहत देने जा रही है कमलनाथ सरकार

भोपाल।
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार छात्रों को बड़ी राहत देने जा रही है। खबर है कि सरकार मुख्यमंत्री मेधावी योजना में बदलाव करने जा रही है, जिसके तहत जिन छात्रों के पिता की सालाना आय साढ़े सात लाख से कम है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग ने इस पर सहमति दे दी है। स्कीम का दायरा बढ़ने से करीब 45 हजार मेधावियों को फायदा होने के आसार हैं।

दरअसल, पिछली शिवराज सरकार ने यह योजना लागू की थी और प्रावधान किया गया था कि उन्हीं मेधावी विद्यार्थियों की फीस राज्य सरकार भरेगी, जिनके अभिभावकों की सालाना आय 6 लाख या इससे कम हो। लेकिन, दो वर्षों में कई अभिभावकों की आय बढ़ी है, जिसके चलते छात्रों को योजना का लाभ मिलना बंद हो गया। इस लिहाज से सरकार ने इस योजना में परिवर्तन किया है, ताकी जिन अभिभावकों की आय साढ़े सात लाख से कम है वे भी इसमें शामिल हो सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News