‘पातालकोट’ लीज पर देने के मामले में जांच करवाएगी कमलनाथ सरकार

Kamal-Nath-government-to-investigate-the-issue-of-'Patalkot'-lease

भोपाल।

पातालकोट को लीज पर दिए जाने के मामले में कमलनाथ सरकार ने गंभीरता दिखाई है।  मुख्यमंत्री सचिवालय ने लीज से जुड़े सारे दस्तावेज तलब कर लिए हैं।अब दस्तावेजों को जांच आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर इस मामले की कमलनाथ सरकार जांच करवाती है तो कई ब़ड़े अधिकारी इस मामले में फंस सकते है। वही पूर्व पर्यटन मंत्री और पर्यटन विकास निगम के तत्कालीन अध्यक्ष से जब इस बारे में बात कि गई तो उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पूर्व अध्यक्ष और मंत्री को भनक लगे बिना ही इसका सौदा हो गया। अगर ऐसा है तो इसके पीछे जिम्मेदार कौन।आखिर इसका सौदा किया किसने।एक अख़बार में छपी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शिवराज सरकार में पर्यटकों के लिए ख़ास स्थलों में से एक छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट का ऊपरी गांव बीजाढाना दिल्ली की एक कंपनी को 20  साल के लिए 11  लाख में लीज पर दे दिया गया है। जिसके बाद से ही हड़कंप मच गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News