कांग्रेस के सिपाही कमलनाथ की यह है जीत की ताकत और हार की कमजोरी!

kamalnath-sstronge-leader-of-congress-in-mp

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 साल से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस को सत्तासिंहन तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को दामोदार सौंपा गया है। उनके अनुभव को देखते हुए कांग्रेस ने उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से नवाजा साथ ही चनाव में जीत की जीम्मेदारी भी उन्हें सौंपी है। 

एमपी में बीजेपी को परास्त करने के लिए कांग्रेस ने ऐसे नेता को उतारा है जिस पर आजतक कोई दाग नहीं लगा है। उनकी छवि साफ सुथरे नेताओं में शामिल है। यही उनकी ताकत भी है। प्रदेश में उनका मुकाबला सीधे तोर पर सीएम शिवराज से है। सीएम शिवराज पर कई आरोप लगे हैं। हालांकि इनसे से किसी में भी उनपर कोई आरोप साबित नहीं हो सका है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने रोजगार बढ़ाने के लिए काफी काम किए हैं। मूल रूप से छिंदवाड़ा एक आदिवासी इलाका माना जाता है और आदिवासियों के उत्थान के लिए उनके योगदान के कारण उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News