कमलनाथ का सवाल, दिल्ली को हिंसा में किसने झोंका

kamalnath-Government-protects-kawad-yatri-in-Madhya-Pradesh

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके दिल्ली में हुई हिंसा पर दुख प्रकट किया है। ट्वीट में लिखा है कि देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाएं और अब तक इसमें 22 लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद और बेहद निंदनीय है। इस हिंसा को रोके जाने के लिए कड़े कदम उठाए जाना बेहद आवश्यक है। आखिर शांत देश की राजधानी को हिंसा की आग में झोकने का जिम्मेदार कौन ,किसकी असफलता है यह सब भी सामने आना चाहिए।

सीएम कमलनाथ ने यह भी लिखा है कि हम सभी को मिलकर शांति की अपील और शांति के लिए प्रयास करने चाहिए ।दरअसल हिंसा के बाद से ही लगातार राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और सारी विपक्षी पार्टियां इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। बुधवार को हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सोनिया ने जमकर इस मामले में केंद्र सरकार को कोसा। साथ ही केजरीवाल सरकार की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान खड़े किए। वहीं भाजपा की ओर से इस पूरे घटनाक्रम के पीछे विपक्षी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के समय भारत की छवि बिगाड़ने के लिए यह सब किया गया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News