विधायक दल की बैठक में सीएम ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले झूठ फैलाने वाले तंत्र से रहें सतर्क

kamalnth-target-bjp-in-mla-meeting

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के भविष्य पर उठ रहे सवाल और सरकार गिराए जाने की अटकलों के बीच ए�� बार फिर भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस के विधायकों से कहा कि हम सभी अपने कामों से उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे, जो कि सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे हैं।

कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के बाद यहां रविवार को हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के विकास से जुड़े विषयों और लोकसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता भारत की वैश्विक पहचान है। इसे धूमिल करने के प्रयास हो रहे हैं, जिन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा। विकास से जुड़े मुद्दों को ताक पर रखकर एक विषैला वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झूठी सूचनाओं पर आधारित वीडियो, आडियो सोशल मीडिया में चलाए जा रहे हैं। इनसे सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान करें। उन्होंने विधायकों से कहा कि जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें। कलेक्टर और मंत्री के ध्यान में लाएं। विकास के कामों को प्राथमिकता दें। झूठ फैलाने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इनके प्रति सावधान रहें और झूठ फैलाने के तंत्र को नष्ट करने के लिए सतर्क रहे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News