सभी कोर्स को जीरो ईयर घोषित नहीं करेगा MCU, पीजी के 8 कोर्स यथावत चलेंगे

MCU-will-not-declare-all-course-zero-year-8-PG-courses-will-run-as-usual

भोपाल|  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 में सभी कोर्स को जीरो ईयर घोषित नहीं करेगा। इस साल सत्र 2019-20  मैं विश्वविद्यालय अपने प्रमुख कोर्स जैसे मास्टर आफ जर्नलिज्म, मास्टर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, मास्टर आफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मास्टर आफ पब्लिक रिलेशन, मास्टर ऑफ मीडिया मैनेजमेंट, मास्टर आफ न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी, फिल्म प्रोडक्शन और कम्प्यूटर विभाग के सभी पाठ्यक्रम यथावत चलाएगा। 

विश्वविद्यालय को केवल आमदनी बढ़ाने के लिए ऐसे पाठ्यक्रम तब तक नहीं चलाये जाएंगे जब तक विद्यार्थियों को ठीक से बैठाने की व्यवस्था ना हो जाए और विश्वविद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक नियुक्त ना हो जाए।  इस संबंध में शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक बुलाई। इसके बाद निर्णय लिया गया है विश्वविद्यालय इस बार पीजी के 8 कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News