मंत्री नहीं बनाए जाने का फिर छलका दर्द, कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल

MLA-kp-singh-video-viral-on-social-media

भोपाल। मध्य प्रदेश के पिछोर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह पहली बार लोगों से सामने आए और मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर उनका दर्द एक बिर फिर छलका। उन्होंने कहा कि मंत्री मंडल में उन्हें शामिल नहीं किए जाने की सूचना 24 दिसंबर को ही मिल गई थी। जानकारी मिलने के बाद वह अपने गांव लौट आए थे। लेकिन कार्यकर्ताओं और समर्थकों के सवालों से बचने के लिए वह अगले दिन ग्वालियर और वहां से दिल्ली चले गए थे। स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में वह अपने विधायक नहीं बनाए जाने की पूरी कहानी बताते सुनाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ’25 दिसंबर को मैं सोच के तो ये आया था कि अब यहां रहेंगे। लेकिन जब मैं घर से निकला तो मुझे लगा भी और लोगों की नजरों से लगा कि अब सब पूछेंंगे कि मुझे मंत्री क्यों नहीं बनाया गया। ऐसी हालात में क्या जवाब देता। मन में आया कि अभी चले जाना बेहतर है। किस किस को जवाब देंगे। मेरी हालत ऐसी होने वाली थी कि जब किसी के घर में कोई गुजर जाता है। फिर लोग सवाल करते हैं कैसे हो गया क्यों हो गया, और हम नहीं चाहते बताना लेकिन फिर भी बताना पड़ता है। उस परेशानी से बचने के लिए मैं चुपचाप ग्लावियर चला गया, वहां एक रात रुका। वहां भी लोगों को पता चला तो लोगों का आना जाना। लेकिन कब तक छुपोगे। जीवन तो खत्म नहीं हुआ। ग्वालियर से चार बजे एक ट्रेन चलती है मैं उससे दिल्ली चला गया।’ 


About Author
Avatar

Mp Breaking News