70 रुपये से नीचे आ सकता है पेट्रोल, लगातार 13वें दिन घटे दाम

mp-petrol-diesel-rate-on-4-december--Petrol-price-may-come-down-from-Rs-70

भोपाल| पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पिछले दिनों देश भर में हंगामा हुआ, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर यह एक बड़ा मुद्दा बन गया था, और पेट्रोल के दाम  शतक के पास पहुँच गए थे| लेकिन पिछले 13 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है| पिछले 13 दिनों में पेट्रोल या डीजल के दामों में एक बार भी बढ़ौतरी देखने को नहीं मिली है। यदि 21 नवंबर का दिन छोड़ दिया जाए तो हर दिन चंद पैसों की कटौती इन पदार्थों पर जारी रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार 13वें दिन कमी नजर आई है, जो अभी कुछ दिन ऐसी ही रहेगी| गिरावट का दौर ऐसा ही रहा तो जल्द ही पेट्रोल 70 के नीच आ सकता है, अगर ऐसा हुआ तो आम लोगों के लिए यह बड़ी राहत होगी| 

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 21 पैसे और डीजल में 29 पैसे की कमी आई। जिसके बाद पेट्रोल 71.72 और डीजल 66.39 रुपए हो गया है। वहीं भोपाल में पेट्रोल पर 11 पैसे और डीजल के भाव में 12 पैसे की गिरावट हुई है| जिसके बाद भोपाल में पेट्रोल 74.75  और डीजल 67 .65  प्रति लीटर हो गया है| कीमतों में लगातार हो रही गिरावट से फिलहाल लोगो को राहत है, लेकिन यह भी डर है कि एक बार फिर यह ���हंगा न हो जाए| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News