Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

दूध की सर्वे रिपोर्ट पर बोले नाथ- आंकड़े चौंकाने वाले, मिलावटखोरों को नही बख्शेंगे

भोपाल।

भारतीय खाद्य एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने राष्ट्रीय दूध गुणवत्ता सर्वे-2018 रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक 1103 शहरों से लिए गए प्रोसेस्ड और खुले दूध के 6432 नमूनों में पैकेट दूध के 37.7% और खुले दूध के 47% नमूने जांच में फेल हो गए । मप्र के 335 नमूने लिए गए थे। इनमें 23 (6.86%) मिलावटी पाए गए।जिसको लेकर सीएम कमलनाथ ने चिंता जाहिर की है। कमलनाथ का कहना है कि आंकड़े बहुत ही चौंकाने वाले है, वर्षों से फैले मिलावट के इस ज़हर को नेस्तनाबूद करने को लेकर व्यापक अभियान सरकार पूर्व से ही निरंतर चला रही है, मिलावटखोरों को क़तई बख़्शा नही जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News