नई सुविधा: स्टूडेंट्स यहां पूछें बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवाल, टोल फ्री नंबर जारी

भोपाल। दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में शुरू होने जा रही है| विद्यार्थी इसको लेकर तैयारियों में जुट गए हैं| ऐसे में छात्रों के मन में कई तरह प्रश्न, जिज्ञासा होती है जिनका उत्तर वो बोर्ड से चाहता है| इसके लिए  माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। अब बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

दरअसल, बोर्ड द्वारा पहले सिर्फ दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता था। इस व्यवस्था में विद्यार्थियों द्वारा फोन लगाने पर नंबर व्यस्त मिलता था। इसके अलावा फोन करने पर पैसा भी खर्च होता था। अब टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर को सर्वर से जोड़ दिया गया है। इससे सभी हेल्पलाइन नंबर सर्वर से सीधे 6 अलग-अलग लाइनों पर बैठे काउंसलर के पास अपने आप ट्रांसफर हो जाएंगे। इससे विद्यार्थियों की आसानी से बात हो सकेगी|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News