लोकसभा चुनाव से पहले EPF पेंशनर्स को मिल सकती है यह बड़ी सौगात

news-in-hindi-government-may-increase-minimum-pension-under-eps-scheme--

नई दिल्ली| लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार एक और बढ़ा ऐलान कर सकती है| पीएफ खाताधारकों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है| सरकार पीएफ के तहत दी जाने वाली न्यूनतम पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए करने पर विचार कर रही है। सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टी की बैठक 21 फरवरी को दिल्ली में होगी। इसके एजेंडा में न्यूनतम पेंशन 3000 रुपए करने का मामला भी शामिल किए जाने के आसार हैं। बैठक में इस पर कोई फैसला भी किया जा सकता है। 

जानकारी के मुताबिक, सरकार पीएफ के तहत दी जाने वाली न्यूनतम पेंशन राशि 3000 रुपए करने पर विचार कर रही है। वर्तमान समय में इस योजना के तहत कर्मचारियों को 1000 रुपये तक की पेंशन की व्यवस्था थी| ईपीएस 1995 स्कीम के तहत अब तक 1000 रुपये की पेंशन ही मिलती थी। सरकार यदि यह व्यवस्था करती है तो ईपीएफओ के सभी सदस्य न्यूनतम 3000 की पेंशन पाने के लिए अधिकृत होंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक, बीते दिनों जारी बजट में पीयूष गोयल ने इसका ऐलान किया था। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के जनरल सेक्रेटरी वृजेश उपाध्याय ने अपने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News