राजधानी के इस बूथ पर पुलिसकर्मी को दी जूता मारने की धमकी, वीडियो वायरल

on-this-booth-argue-between-policemen-and-agent

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदान जारी है। मतदाता धूप में भी लंबी लंबी कतारों में खड़े नज़र आए। कहीं कहीं छिटपुट विवाद के मामले भी सामने आए हैं। उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक 88 पर एक पुलिसकर्मी और मतदाता के ब���च झड़प हो गई। वहीं कुछ कांग्रेस के एजेंट भी इस दौरान मौजूद रहे। वोटिंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गए। दरअसल, राजधानी के उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक 88 में पुलिसकर्मी और राजनीति दल के एजेंट के बीच बहस हो गई। इस दौरान एजेंट ने पुलिसकर्मी को जूता मारने की धमकी दे दी। दोनों में तकरार बढ़ गई। पुलिस कर्मचारी ने भी पलटकर गालीगलौच कर दी। बाद में वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। इस पूरे मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मंत्री के भाई पर पोलिंग एजेंट को धमकाने के आरोप 


About Author
Avatar

Mp Breaking News