सरकार ने लगाए सस्ती प्याज बेचने के काउंटर, ये देख व्यापारियों ने घटा दिए दाम

भोपाल । भोपाल में पिछले पांच दिनों से फुटकर में 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रही है।  गुरूवार को जैसे ही शासन ने बेचना प्याज बेचना शुरू किया वैसे ही प्याज के व्यापारियों ने अपनी प्याज के रेट कम करते हुए 80 से 60 रुपए प्रतिकिलो कर दिए। दरअसल, यह स्थिति जिला प्रशासन द्वारा शहर के चार स्थानों पर खुलवाएं गए प्याज के काउंटरों के चलते बनी। फुटकर प्याज व्यापारी ही नहीं, बल्कि मंडियों में भी प्याज 100 रुपए की जगह 70 रुपए प्रतिकिलो बिकना शुरू हो गई है।

शासन ने बेचा 10 क्विंटल से अधिक प्याज


About Author
Avatar

Mp Breaking News