राजधानी में पुलिस की चौकस सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

भोपाल। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से आज आए फैसले के मद्देनजर पहले से लागू धारा 144 के आदेश को और कड़ा कर दिया गया है। इसके तहत भोपाल जिले में पांच या पांच से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर पूरी तरह रोक है। आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह रोक है। शहर में आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं, हालांकि कई दफ्तर खुलें हुए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस है। अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। आरएएफ,एसएएफ सहित अन्य फोर्स भी राजधानी की चौकसी में तैनात हैं। सभी धर्मों के गुरु अपने-अपने समाज के लोगों से देर रात से आज सुबह तक शांति बनाए रखने की अपील करने में जुटे हैं। वहीं भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर तरूण पिथौड़े,डीआईजी इरशाद वली और नगर निगम कमिशनर विजय दत्ता देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में निरिक्षण करते रहे। आज सुबह से यह तीनों आधिकारी राजधानी में अमन कायम रखने के लिए फील्ड पर एहम आदेश और निर्देश देने में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था और भोपाल शहर की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर पर नाकाबंदी और वाहन चैकिंग की जा रही है। नाकाबंदी में जिला बल, एसएएफ, होमगार्ड, एसपीओ समेत कुल 4615 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। एडीजी-आईजी भोपाल जोन आदर्श कटियार और डीआईजी इरशाद वली के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों व वाहनों की चैकिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि शहर की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में 155,मध्य सुरक्षा व्यवस्था में 485,आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में 2356, मुख्य पिकेट्स व्यवस्था 680,आंतरिक पेट्रोलिंग व्यवस्था में 651,रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड व्यवस्था में 62, गिरफ्तारी पार्टी में 120,नगर नियंत्रण कक्ष व रिजर्व व्यवस्था 108,नाकाबंदी व्यवस्था में थाना-1051,पुलिस कंट्रोल रूम आम्र्स फोर्स 1241,पुलिस कंट्रोल रूम केन पार्टी में 404, पुलिस कंट्रोल रूम महिला बल-63,सपीओ-1670,नगर सैनिक 186 की तैनाती शहर की तंग गलियों से लेकर मुख्य मार्ग और सीमाओं पर तैनाती की गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News