राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल, हर दिन लूट की वारदात

question-of-standing-on-the-security-system-of-the-capital

भोपाल। राजधानी में बीते तीस दिनों के भीतर 17 लूट की वारदातें सामने आ चुकी हैं। औसतन हर 18 घंटे में एक लूट की वारदात दर्ज की जा रही है। वहीं ताबड़ तोड़ लूट की घटनाओं के बाद में शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस के तमाम प्रयास लुटेरों के आगे नाकाम साबित हो रहे हैं। बीती रात बजरिया इलाके में युवक के साथ में मारपीट कर लूटपाट करने का एक और मामला सामने आया है। 

बजरिया पुलिस के अनुसार नीरज रैकवार पिता कैलाश रैकवार (32) गली नंबर-7 द्वारिका नगर स्टेशन बजरिया पर रहता है। उसकी भोपाल जीआरपी के सामने पान की गुमठी है। नीरज ने बताया कि उसे चश्मा बनाना था। नतीजतन वह अपने दोस्त विकास के साथ बाइक से भारत टॉकीज जाने के लिए निकला था। नीरज रैकवार ने चांदबड़ के पास एटीएम से 6 हजार रुपए की नकदी निकाली थी। नीरज और विकास कपड़ा मील मंदिर के पास चाय की गुमठी में चाय पी रहे थे। भीड़-भाड़ के बीच उनके पास तीन युवक आए थे। तीनों ने कहा था कि तुमसे जरूरी बात करनी है। इसके बाद तीनों बदमाश उन्हें बात करने का कहते हुए पीछे मैदान पर ले गए। वहां बिना कुछ कहे बदमाशों ने लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने नीरज और विकास का पसज़् और मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने बताया कि नीरज और विकास सीधे लड़के हैं। पुलिस को उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले गए है। पुलि ने दावा किया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार केर लिया जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News