MP: ड्यूटी की चिंता छोड़ वोट कर सकेंगे कर्मी, रेलवे ने घोषित किया अवकाश

railway-declare-holiday-in-madhpradesh-for-voting-

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर रेलवे ने प्रदेश के रेलवे कर्मियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है। 28 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा। इसलिए रेलवे ने प्रदेश के सभी रेलवे कर्मचारियों के अवकाश का आदेश जारी कर दिया है 

अब रेलकर्मी भी एक दिन के लिए अपनी कठिन ड्यूटी की चिंता छोड़कर मतदान कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव-2018 के मद्देनहर रेलवे बोर्ड ने 28 नवंबर को रेलकर्मियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में रेलवे के कार्मिक विभाग ने दो दिन पहले ही अधिसूचना जारी की है। चुनाव के उत्सव में भी चौबीस घंटे दौड़ने वाली रेलवे की दिन-रात की ड्यूटी में फंसे रेलकर्मी कई बार मतदान से वंचित हो जाते हैं। वे अपने इस अधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण सहभागी बन सकें, इसकी जरूरत को समझते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से व्यवस्था कर दी गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News