मध्य प्रदेश के रीवा में करोड़ों रुपये की लागत से बिना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है, इस बार अस्पताल का बेस पिलर खिसक गया है जिससे मरीजों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है, उधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसपर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार की नींव हिल गई है”
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर हर काम में कमीशनखोरी करने के आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया है, मामला रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक बार फिर गुणवत्ताविहीन कार्य का खुलासा हुआ है जो हादसे की आशंका को जन्म दे रहा है।
पहले गिरी थी फाल सीलिंग, अब खिसका बेस पिलर
दरअसल रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पिछले दिनों दो बार फाल सीलिंग गिरी जिससे मरीज और उनके परिजन चोटिल हो गए और वे उस वार्ड को लेकर भयभीत हो गए, अस्पताल प्रबन्धन ने इस घटना को तकनीकी खामी बताकर टाल दिया लेकिन अब बेस पिलर खिसकने के बाद घटिया निरमं की पोल खुल गई तो प्रबंधन चुप है।
“भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार नीति का नतीजा है”
बिल्डिंग के बेस पिलर में आई बड़ी सी दरार और उसके जगह से खिसकने का वीडियो सोशल मीडिया अपर वायरल हो रहा है जिसपर कांग्रेस ने निशाना साधा है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा- स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार की नींव हिल गई है, रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का बेस पिलर खिसकना सिर्फ़ तकनीकी खामी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार नीति का नतीजा है।
सिंघार का सवाल, यह अस्पताल है या भ्रष्टाचार का स्मारक?
उमंग सिंघार ने लिखा, 150 करोड़ की लागत से बनी यह इमारत 4–5 साल भी नहीं टिक नहीं पा रही है। बार-बार फॉल सीलिंग गिरने की घटनाओं को तो मामूली बता कर दबा दिया गया, लेकिन अब तो पूरा पिलर खिसक गया और मरीजों की जान भगवान भरोसे छोड़ दी गई। यह अस्पताल है या भ्रष्टाचार का स्मारक?
#स्वास्थ्य विभाग के #भ्रष्टाचार की नींव हिल गई है#रीवा_सुपर_स्पेशलिटी_अस्पताल का बेस पिलर खिसकना सिर्फ़ तकनीकी खामी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार नीति का नतीजा है।
150 करोड़ की लागत से बनी यह इमारत 4–5 साल भी नहीं टिक नहीं पा रही है।
बार-बार फॉल सीलिंग गिरने की घटनाओं… pic.twitter.com/Zn0Bkj5FKK
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 8, 2025





