संघ की पसंद से तय होंगे उम्मीदवार, इन सीटों पर की सिफारिश

RSS-stamp-on-BJP-ticket-distribution-in-Madhya-pradesh

भोपाल। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत के करीब आते आते पीछे रह गई। महज पांच सीटों के फासले से कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई थी। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान संघ की सलाह और सर्वे दोनों को दरकिनार कर टिकट बांटे थे। जिसका नतीजा काफी निराशाजनक रहा। लेकिन अब लोकसभा चुनाव में जब कोई मोदी लहर नहीं है पार्टी संघ की सलाह पर ही टिकट वितरण कर रही है। अब तक बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इनमें से दस उम्मीदवार संघ की पसंद के हैं। शेष में भी संघ की सलाह पर ही टिकट दिया जाना तय माना जा रहा है। भोपाल सीट से भी अंदरखाने की खबर है कि संघ ने उमा भारती को दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने पर मना लिया है। 

संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि, आरएसएस ने उन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया है जहां भाजपा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से हार गई थी। संघ द्वारा 9 और 10 अप्रैल को बुलाई गई बैठकों में निर्णय लिया गया कि आरएसएस भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद, राजगढ़, बैतूल और इंदौर जैसे क्षेत्रों में भी गहन अभियान की योजना बनाएगा। अभी तक बांटे गए टिकट में संघ की पसंद के 50 फीसदी उम्मीदवार उतारे गए हैं। हाल ही में ग्वालियर सीट पर भी संघ के खास शेजवलकर को टिकट दिया गया है। अब भोपाल और इंदौर सीट के लिए भी संघ ही नाम आगे कर रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News