बापू के पुतले पर गोली चलाने के विरोध में कांग्रेस का मौन धरना

-Silence-protest-of-Congress-in-bhopal-against-shooting-of-Bapu's-effigy-

भोपाल| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा बापू के पुतले पर गोली चलाकर रक्तरंजित करने के मामले में अब सियासी विरोध बढ़ गया है| कांग्रेस ने कडा विरोध जताया है और आज देश पर में प्रदर्शन किया जा रहा है| भोपाल में मिंटो हॉल स्थित गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेताओं ने मौन धरना शुरू कर दिया| इस धरने में विधायक आरिफ मसूद, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता में शामिल हुए| वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने भी मौन धरना दिया| कांग्रेस नेताओं की मांग है कि इस कृत्य के लिए अखिल भारतीय हिंदू महा सभा पर कार्रवाई  की जाए| 

कांग्रेस का कहना है कि जब पूरा देश राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मना रहा था, तभी हिंदू महासभा की एक पदाधिकारी पूजा ने बापू के पुतले पर गोली चलायी और मिठाई बांटी। इसके साथ ही श्री गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारे भी लगाए गए। इस तरह की घटना का कांग्रेस विरोध करती है। इस दौरान विधायक आरिफ मसूद ने कहा देश में चिंता की लकीरें हैं, यह देश गांधीवादी विचारधारा से चलेगा या गोडसेवादी विचारधारा से| जिस तरह गोडसेवादियों ने यह कृत्य किया है यह शर्मनाक है निंदनीय है, इस देश को आजाद करने वाले बापू के लिए जो अपमानजनक और कलंकित शब्द इन लोगों ने जो कहे इससे दुःख होता है| आने वाली नस्ल के लिए भी यह एक बदनुमा दाग है| हम इसकी निंदा करते हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News