खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी को बताया ‘पाखंडी’

-Sports-Minister-Jitu-Patwari-told-PM-Modi

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले फेज के लोकसभा चुनाव 29 अप्रैल से शुरू हैं, ऐसे में प्रदेश के दोनों ही बड़े दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं| राज्य सरकार के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को सीधी और जबलपुर में हुई सभा पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी कल अपने भाषण में भष्ट्राचार पर जमकर बोले लेकिन एक बार भी उन्होने राफेल में हुए घोटाले पर कुछ नही कहा, नीरव मोदी और माल्या के ऊपर पाँच साल में वो कुछ नही बोले, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर भी पीएम ने चुपी साधी हई है और वो बात कर रहे हैं देश में फैले भष्टाचार की| उन्होंने कहा मोदी की सभाओ पर 40 करोड़ खर्च हुआ है उसका मोदी हिसाब दे| 

वहीं जीतू ने साध्वी प्रज्ञा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर साध्वी है या साध्वी के भेष में बीजेपी की राजनीति, ये जनता को तय करना है| नर्मदा की बात करते करते शिवराज सत्ता से गए है और गंगा की बात करते करते है मोदी भी सत्ता से बाहर होंगे|  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसड़ी सहित 2 लोगों के घर ईडी के छापे को लेकर भी पटवारी ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा कि जहां पैसे होंगे वहां छापे पड़ेंगे|  लेकिन बस विपक्ष के लोगो पर ही आयकर के छापे पड़ें है, क्या बीजेपी के नेता दूध के धुले है|  प्रधानमंत्री पाखंड़ी हैं वो भेदभाव करने में माहिर हैं| युवाओं को वादा किया था मोदी ने कि 2 करोड़ रोजगार हर साल देंगे| लेकिन इस सरकार ने बीते 5 सालों में 4 करोड़ रोजगार छीन लिए हैं और देश की अर्थव्यवस्था का विनाश कर दिया है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News