एसटीएफ ने पकड़ी 200 साल पुरानी अष्‍टधातु की मूर्ति, दो संदिग्ध गिरफ्तार

भोपाल| एसटीएफ की जबलपुर इकाई को बड़ी सफलता मिली है| एसटीएफ ने दो संदिग्‍ध व्‍यक्तियों से पुरातात्विक महत्‍व की अष्‍टधातु की मूर्ति बरामद की है|  मूर्ती अष्‍ट धातु की लगभग 200 वर्ष पुरानी, और लगभग 6 किलोग्राम वजनी बताई जा रही है| मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के आधार पर एसटीएफ ने जबलपुर स्थित पनहरा पेट्रोल पम्‍प जीसीएफ फैक्‍ट्री के समीप दो संदिग्‍ध व्‍यक्तियों को पकड़ा गया। संदिग्‍धों की तलाशी ली जाने पर उनसे अष्‍टधातु की एक प्राचीन मूर्ति बरामद हुई। एसटीएफ के अनुसार यह मूर्ति कहीं से चुराई गई भी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक पूछताछ पर दोनों संदिग्‍ध व्‍यक्ति इस मूर्ति के संबंध में न तो कोई वैध दस्‍तावेज दिखा पाए और न ही संतोषजनक जवाब ही दे पाए। एसटीएफ ने आरोपी छोटे लाल निवासी मदधेपुर जिला रीवा व ज्ञानेन्‍द्र उर्फ जोगी विश्‍वकर्मा निवासी ग्राम बेला जिला सतना के खिलाफ इस्‍तगाशा कायम कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News