कमलनाथ सरकार का बड़ा ऐलान, रिलीज से पहले MP में ‘थप्पड़” टैक्स फ्री

kamalnath-sarkar-budget

भोपाल।
मुख्यमंत्री कमलनाथ(cmkamalnath) ने बॉलीवुड(bollywood) एक्ट्रेस तापसी पन्नू (tapsi pannu)की अपकमिंग फिल्म थप्पड़(thappad) को एमपी (madhypradesh)में टैक्स फ्री(tax free) करने का ऐलान किया है। यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और अनुभव सिन्हा की निर्देशन में बनी फिल्म में घरेलू हिंसा का मुद्दा उठाया है। इससे पहले अक्षय कुमार की पैडमैन और दीपिका पादुकोण की छपाक को टैक्स फ्री किया गया था।

दरअसल, छपाक के बाद अब मध्यप्रदेश में बालीवुड मूवी थप्पड़ को टैक्स फ्री कर दिया है।फ़िल्म को मध्यप्रदेश माल एवं सेवाकर से छूट दी गई है। फ़िल्म थप्पड़ महिला केंद्रित है, जिसमें घरेलू हिंसा की शुरुआत आखिर कैसे होती है, ये फ़िल्म में दिखाया गया है। सरकार की घोषणा के बाद राज्य कर विभाग ने फिल्म को तीन महीने के लिए एसजीएसटी से छूट देने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार के निर्णय और आदेश जारी होने के बाद राज्य कर विभाग ने सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स को निर्देशित किया है कि फिल्म देखने आने वाले दर्शकों से टिकट पर एसजीएसटी (स्टेट जीएसटी) न वसूलें। फिलहाल फिल्म की टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इसमें से आधा हिस्सा एसजीएसटी का होता है। प्रदेश सरकार इसी कर में छूट प्रदान कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News